होने वाला कोई बड़ा खेला ....?

 राजे को सीएम बनाने की जुगत में लगे करीबी नेता ने साधी चुप्पी! 


                     होने वाला कोई बड़ा खेला ....?

जयपुर । राजस्थान में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद अब तक विधायक दल की बैठक नहीं हुई है। इस बीच पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की व्यवस्तता को वजह बताया जा रहा है। हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अशोक गहलोत की इच्छा सोमवार को पूरी हो जाएगी. जिसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे थे कि सीएम के नाम का ऐलान सोमवार यानी 11 दिसंबर तक हो जाएगा. लेकिन ये इंतजार फिलहाल लंबा होता नजर आ रहा है।

सीएम फेस से जुड़ी पल-पल की बड़ी खबर:

सुबह 11 बजे होगी पार्टी मीटिंग, लंच के बाद होगी नए सीएम की घोषणा:

बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग के टीटी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में होगी. सभी विधायक सुबह 10.30 बजे तक यहां पहुंच जाएंगे और लंच के बाद नए सीएम की घोषणा कर दी जाएगी।

कालीचरण सराफ बोले- पार्टी ने बोलने के लिए मना किया:

वसुंधरा के वफादार और उनके करीबी बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के लिए कहा जा रहा है कि वहीं पार्टी विधायकों को जुटा रहे हैं. वहीं, अब उनका बड़ा बयान सामने आया है. सराफ ने कहा है कि वह कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि पार्टी ने नहीं बोलने के लिए कहा है. कहा जा रहा है कि राजे के लिए समर्थन जुटाने के लिए सराफ ही विधायकों से संपर्क कर रहे हैं।

राजस्थान में भी लागू होगा दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला!:

छत्तीसगढ़ के फॉर्मूले की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम को लेकर चर्चाएं चल रही है।

किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं पूजा, उनके समर्थक भी मान रहे सीएम बनाने की मन्नत:

किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा भी भगवान के दर पर पहुंच रहे हैं. मेहंदीपुर बालाजी के पास किरोड़ी लाल मीणा राजगढ़ के भूलेरी सड़क मार्ग के मध्य ठेकडीन गांव के छिंड जंगल स्थित कुलदेवी मनसा माता के दर्शन करने पहुंचे. किरोड़ी लाल मीणा में मंदिर पहुंचकर अपनी कुलदेवी मनसा माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी. उसके बाद भैरू बाबा के प्रशास चढ़ाया. इस मौके पर मनसा माता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण में मीणा समाज के लोग मौजूद रहे. मीणा समाज के लोगों ने किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत किया।

विधायकों को पार्टी दफ्तर से जा रहे फोन:

राजस्थान के बीजेपी विधायकों को कल सुबह 10,30 बजे बीजेपी दफ़्तर बुलाया गया है. पार्टी की ओर से विधायकों को फोन भी जा रहे हैं।

वसुंधरा राजे के बाद अश्विनी वैष्णव भी रेस में:

फलोदी सट्टा बाजार में वसुंधरा राजे मजबूत दावेदार के रूप में देखी जा रही है. बीते दिन तक वसुंधरा राजे नंबर-1 पर रही, उनका भाव 0.90 पैसे बताया जा रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर अश्विनी वैष्णव रहे, जिनका भाव 1.20 रुपए चल रहा है. इसके बाद तीसरे स्थान पर ओम मोथुर 1.50 रुपए, चौथे स्थान पर गजेंद्र सिंह शेखावत 1.40 रुपए और पांचवें स्थान पर ओम बिरला 1.75 रुपए का भाव चल रहा है. लेकिन आज अश्विनी वैष्णव नंबर-1 पर आ गए हैं और वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर आ गई है।

राजे के आवास पर मुलाकातों का दौर:

कल ही दिल्ली से जयपुर पहुंचीं वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकाता का दौर जारी है. पूर्व सीएम के आवास पर विधायकों और पार्टी नेता मिलने पहुंच रहे हैं।

कल होगी नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा:

राजस्थान में ऑब्ज़र्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय कल दोपहर विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा