एयर कमोडोर ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली की तैयारी का किया निरीक्षण

एयर कमोडोर ने गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली की तैयारी का किया निरीक्षण 



          जयपुुर 25 दिसम्बर । राजस्थान  निदेशालय एन सी सी के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा के द्वारा 25 दिसम्बर  को सायं 5:00 बजे गांधीनगर एन सी सी कांमप्लेक्स में राजस्थान निदेशालय की ओर से जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे आर डीसी शिविर मे गणतंत्र दिवस परेड, प्रधानमंत्री रैली 2024 के लिए की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया ।


      जयपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार ने राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा का गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया। 

     मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि आरडीसी के लिए चयनित एन सी सी के सीनियर डिवीजन कैडेट्स ने उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा को गार्ड ऑफ  ओनर प्रस्तुत किया ।   जिसके बाद उन्होंने राजस्थान निदेशालय की आरडीसी टीम के कैडेट्स के कवायद, गार्ड आफ आनर,बेस्ट केडैट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एन आई ए प्रिजेंटेशन देखा।


      एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने अपने भाषण में कैडेटों को आगामी गणतंत्र दिवस परेड पर प्रधानमंत्री रैली 2024 में भी राजस्थान की ओर से  श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और नई दिल्ली में कर्तव्य पथ परेड प्रधानमंत्री रैली के दौरान राजस्थान राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। एयर कमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने भी आज उसी स्थान पर आरडीसी कैंप के अपने दिनों को याद किया तथा चल रहे शिविर  के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों और कैडेटों के प्रयासों की भी भरपूर सराहना की एवं राजस्थान निदेशालय के उच्च अघिकारियो, चारों ग्रुप मुख्यालयो के साथ-साथ जयपुर ग्रुप मुख्यालय के अधीन आने वाली सभी बटालियन के कमान अधिकारियों , सहयोगी एन सी सी अधिकारियों एवं स्टाफ से मुलाकात की । 


      राजस्थान  निदेशालय  के तत्वावधान एवं जयपुर ग्रुप मुख्यालय कर्नल वीरेद्र कुमार के मार्गदर्शन प्रथम आर्म्ड स्क्वाड्रन एन सी सी के कमान अधिकारी की ओर से जयपुर, जोधपुर,उदयपुर और कोटा ग्रुप के  आर डी सी शिविर मे चयनित एन सी सी आर्मी,एयर और नेवी विंग के कैडेट्स को संबोधित करते हुए उनके साहस कर्तव्य परायण,  अनुशासन और एकता की प्रशंसा की।

   उप महानिदेशक ने कैडेट्स से रूबरू होते हुए उन्हें संबोधित करते हुए कहा की  मैं स्वयं भी एन सी सी का केडैैट रहते हुए इस मुकाम पर पहुंचा हूं। और अपने आप को आप सबके बीच आकार  गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को