रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनसीसी कैम्प सम्पन्न

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनसीसी कैम्प सम्पन्न



फागी (जयपुर) । एनसीसी संगठन देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता का गुण  सिखाता है जिससे एनसीसी कैडेट तन मन धन से देश सेवा के लिए तैयार रहते है यह बात गुरूवार को कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने 1 राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, जयपुर के तत्वाधान में स्टेनी मैमोरियल काॅलेज फागी (जयपुर) स्थित आई0 आर0 आर0 एम0 परिसर में 29 नवम्बर  से 08 दिसम्बर  तक चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम के समापन की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कैडेट्स को संबोधित करतेे हुए कही। 


विंग कमाण्डर मित्रा ने बताया कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट अनेक गुण सीख कर समाज में अपनी विशिष्ट पहचान कायम करता है एनसीसी कैडेट एनसीसी कैम्प के दौरान व्यक्तिव विकास, सहभागिता, कर्तव्यनिष्ठा, नेतत्व की भावना आदि अनेक गुणो का विकास करता है। 


एनसीसी कैडेट्स को अनेक अवसर प्रदान करवाता है जिसका लाभ उठा कर कैडेट्स स्वयं के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। शिविर में राजस्थान के विभिन्न स्कुलों/काॅलेजों से 15 एनसीसी अधिकारी एवं 400 से अधिक कैडेट ने भाग लिया। 

 


दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। कैडेट्स ने एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, देशभक्ति गीतों सहित प्रेरणास्पद नाटकों की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। यूनिट के कमान् अधिकारी व शिविर के कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रैष्ठ रहे कैडेट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान बेस्ट ट्रुप का खिताब शंकर लाल धानुका केशव विद्यापीठ, जामडोली को प्रदान किया गया। अन्य प्रतियोगिताओं में ड्रील में शंकर लाल धानुका केशव विद्यापीठ, जामडोली रनर अप व श्री महावीर दिगम्बर जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कुल जयपुर विजेता रहीं। 


विंग कमाण्डर मित्रा ने बताया कि शिविर में एनसीसी पाठ्यक्रम के अनुसार कैडेट्स को ड्रिल, पीटी सहित अन्य एयरफोर्स प्रशिक्षण के साथ ही विमान पहचान, एयरोमोडलिंग प्रशिक्षण, तनाव प्रबंधन ;ैजतमेे डंदंहमउमदजद्ध, प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन, डिजास्टर मैनेजमेन्ट, हथियारों को खोलना व जोड़ना इत्यादि का प्रशिक्षण, मुथाई ग्रुप द्वारा मार्शल आर्ट व आत्मरक्षा ;ैमस िक्ममिदबमद्ध का प्रशिक्षण व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) के तहत कार्डियक अरेस्ट एवं सांस नहीं ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान किस प्रकार बचाई जा सकती है, का जीवन्त प्रदर्शन किया व मोहन फाउन्डेशन जयपुर सीटीजन फोरम द्वारा अंगदान विषय पर तथा एसएसबी चयन प्रक्रिया व सशस़्त्र सेनाओं में प्रवेश का तरीका इत्यादि विषय पर ग्रुप कैप्टन ए के शर्मा (सेवानिवृत्त) द्वारा कैडेटों का व्याख्व्यान दिये गए और जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। 


डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट मुख्य ग्लाईडिंग प्रशिक्षक डीएस चैहान ने जानकारी देते हुए कहा कि एनसीसी प्रतिवर्ष कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करती है जिससे राजस्थान के विभिन्न काॅलेजों/स्कुलों के एनसीसी कैडेट्स भाग लेते है तथा शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते है। कार्यक्रम के अन्त में कैम्प कमाण्डेन्ट विंग कमाण्डर सोमनाथ मित्रा ने आये हुए आई0आई0आर0एम0 काॅलेज के अधिकारीगण, सभी एनसीसी अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ इत्यादि का धन्यवाद ज्ञापित किया। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा