वाहन चालक संघ का विरोध प्रदर्शन

         नए परिवहन कानून हिट एंड रन को लेकर 



              वाहन चालक संघ का विरोध प्रदर्शन 



जयपुर। भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत नए परिवहन कानून के तहत हिट एंड रन को लेकर वाहन चालकों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को लेकर मंगलवार  2 जनवरी  को अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की तरफ से प्रदेश कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर  मुख्यमंत्री  तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कानून पर पुनर्विचार एवं संशोधन का आग्रह किया गया।  संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नए परिवहन कानून को लेकर देश भर के ट्रांसपोर्ट सेवा, बस सेवा, टैक्सी सेवा तथा राजकीय सेवा से जुड़े वाहन चालकों में अत्यंत रोष एवं भय का माहौल है। संघ के पदाधिकारीयों ने बताया कि कोई भी वाहन चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करना चाहता तथा दुर्घटना की स्थिति में मदद भी करना चाहता है परंतु भीड़ द्वारा मारपीट के भय से उसे भागना पड़ता है। ऐसी स्थिति में इस कड़े कानून से अल्प वेतन भोगी वाहन चालकों के लिए 10 साल की सजा तथा भारी जुर्माने से भय का माहौल है।

संघ की ओर से प्रदेशअध्यक्ष  अजयवीर सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सतपाल सिंह, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी गोविंदराम डीङल, जिला अध्यक्ष जयपुर  लीलाधर गुर्जर,  पूर्व अध्यक्ष जल संसाधन  गुलाब सिंह, अब्दुल मजीद, ईश्वर मीना, नरेंद्र सिंह, डूंगर सिंह, हीरालाल सैनी, गोपाल, किशन लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री