महात्मा गांधी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 महात्मा गांधी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित



बच्चे अच्छी पढ़ाई करें तो अपने गांव स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं-डॉ. अनुपमा सोनी 



जयपुर । जोबनेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसलपुर में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय कुलपति बलराज सिंह, अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राखी राठौड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ, 2018 मिसेज एशिया इंटरनेशनल विजेता डॉ. अनुपमा सोनी, ग्राम पंचायत आसलपुर सरपंच सरला कुमावत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। 


प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मनमोह लिया। समारोह में मौजूद अतिथियों ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं ग्रामीण विकास समिति की ओर से विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली कुमकुम कुमावत को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समारोह में सम्बोधित करते हुए कुलपति बलराज सिंह ने बच्चों को शिक्षा के महत्व और कृषि से जुड़ी हुई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज कृषि के क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही है एक समय ऐसा था जब बच्चियों को स्कूल भेजने से अभिभावक डरते थे। लेकिन आज जमाना बदल चुका है आज हर क्षेत्र में लड़कियां बाजी मार रही है। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता राखी राठौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को लक्ष्य लेकर पढ़ाई करना चाहिए। जब तक बच्चों का लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा वह अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर पाएंगे। वही डॉ. अनुपमा सोनी ने बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई और शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करें तो अपने गांव स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। वहीं सरपंच सरला कुमावत ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हमारी महत्वपूर्ण जरूरत बन चुकी है। इस दौरान सरपंच ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी, समाजसेवी रामस्वरूप लांबा, रामपाल भभ्भोरिया, सवाई सिंह बारेठ, हीरालाल भाखर, पी.आर.ढाका, कमलेश कुमार गैदर, नंदकिशोर कुमावत, रामगोपाल नोदल, राजीव कुमावत, कमलेश भाखर सहित अभिवावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रदीप कुमार शर्मा ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा