नाहटा के हाथों होगा शनि देव मंदिर का शुभारंभ
नाहटा के हाथों होगा शनि देव मंदिर का शुभारंभ
प्रतीकात्मक रूप
ब्यावर । एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के हाथों से 20 जनवरी 2024 को नागौर जिले के छापड़ा गांव में बनने जा रहे शनि देव मंदिर के भूमि पूजन का फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा , जिसमें छापड़ा गांव एवं आसपास के गांवो के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है एवं छापड़ा गांव के इच्छा पूर्ण शनि मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मा राम बुगासरा एवं गांव वालों की तरफ से एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा का भव्य सम्मान भी किया जाएगा ।
गौरतलब है की एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा की पिछले 15 वर्षों के भीतर 400 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है जिसमें नाहटा ने 2023 में छापड़ा गांव के धर्मा राम बुगासरा को ये भी भविष्यवाणी की थी कि छापड़ा गांव में तुम्हारे हाथों से ही 2024 में पुराना शनि मंदिर का एक जीर्णोद्धार होकर उसे एक बड़े भव्य मन्दिर का रूप दिया जाएगा । इस भविष्यवाणी के बाद धर्माराम बुगासरा इसे मजाक समझ कर चले गए और नाहटा को बोले मैं बहुत छोटा सा आदमी हूं , मेरे हाथों से इतना भव्य शनि देव मंदिर कैसे बनेगा , नाहटा ने उन्हें नॉन वेज एवं शराब छुड़वाकर कहा और विश्वास दिलवाया कि में देख रहा हूं की 2024 में तुम्हारे हाथों से ही भव्य शनि देव मंदिर बनेगा ओर आप शनि कृपा से बहुत आगे बढ़ते ही जाएंगे और इसी शनि देव मंदिर की कृपा से एक वर्ष के भीतर -- भीतर ही वाकई धर्माराम बुगासरा को बहुत फायदा हुआ है एवं आज वही धर्मा राम बुगासरा नॉनवेज एवं शराब छोड़कर शनि देव का परम भक्त बन गया है एवं नाहटा द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद सिर्फ एक वर्ष के भीतर भीतर ही धर्माराम बुगासरा की मेहनत से एवं गांव वालों के सहयोग से छापड़ा गांव में इच्छापूर्ण शनि देव मंदिर का भव्य मंदिर बनने जा रहा है । एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने यह भी कहा है कि 2024 का वर्ष शनि देव का वर्ष है और छापड़ा गांव में शनि देव के इस भव्य शनि मंदिर को बनाने के लिए धर्माराम बुगासरा को शनि देव ने चुना है जो आज 2024 में ये भविष्यवाणी भी सत्य होती हुई नजर आ रही है । इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए छापड़ा गांव के लोगों ने शनि देव मंदिर के भूमि पूजन का शुभारंभ नाहटा के हाथों से करवाने का कार्यक्रम रखा है । नाहटा ने छापड़ा गांव में बनने जा रहे शनि देव मंदिर के बारे में यह भी भविष्यवाणी की है कि आने वाले समय में छापड़ा गांव का यह शनि देव मंदिर नासिक के बाद शनि सिगनापुर जितना प्रसिद्ध हो जाएगा क्योंकि यह मंदिर भविष्य में कुछ वर्षों के भीतरी ही बेहद चमत्कारिक एवं सिद्ध पीठ मंदिर बन जाएगा एवं जो भी व्यक्ति यहां पर आकर नॉनवेज एवं शराब छोड़कर वर्ष में केवल एक शनिवार को या फिर वर्ष में केवल तीन शनिवार तक लगातार यहां आकर एक कटोरी तिल्ली का तेल अर्पित करेंगे या एक कटोरी सरसों का तेल अर्पित करेंगे तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में व्यापार में उन्नति जरूर होती हुई नजर आएगी एवं उनके जीवन की अनेकों इच्छाएं एवं मनोकामनाएं जल्दी ही पूर्ण होगी , उन्हें अनेक रोगों से मुक्ति भी जरूर मिलेगी । गौरतलब है कि छापड़ा गांव के पास देह बालाजी हनुमान मंदिर एवं सालासर बालाजी देश भर में प्रसिद्ध स्थल एवं विख्यात धाम बन चुके हैं । नाहटा की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले समय में छापड़ा गांव का ये शनि मंदिर भी चमत्कारिक रूप से इच्छा पूर्ण करने के कारण विश्वभर में विख्यात हो जाएगा । अंत में नाहटा ने ये भी सन्देश दिया की ज्योतिष में नौ ग्रहों में केवल मात्र शनि ग्रह ही आत्मा को मोक्ष प्रदान करवाता है और जो व्यक्ति कपट रहित एवं ईर्ष्या रहित होकर एवं अहिंसक बनकर इस शनिदेव मंदिर में वर्ष भर में एक शनिवार को भी पहुंच जाएंगे तो भी उनके जीवन में कई असंभव जैसे कार्य भी संभव हो जाएंगे ।
Comments