10 दिवसीय जीव जागरण धर्म यात्रा सम्पन्न

             10 दिवसीय जीव जागरण धर्म यात्रा सम्पन्न  



लाखों लोगों तक पहुंचाया बाबा उमाकांत  महाराज का सन्देश


जयपुर (शाहपुरा)।  बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी उज्जैन वाले बाबा उमाकांत महाराज की प्रेरणा और मार्गदर्शन से पूरे भारतवर्ष में नशा मुक्ति एवं शाकाहारी, सदाचारी जीव जागरण धर्म यात्रा निकाली जा रही है। इस संदर्भ में जयपुर संभाग के जिलों में यह यात्रा निकाली गई। बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के ज़िम्मेदार वैद रामकरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रान्त में यह यात्रा 9 फ़रवरी को जयपुर से आरम्भ होकर दौसा, बांदीकुई ,लालसोट, सवाईमाधोपुर, करौली , हिंडौन, सरमथुरा, धौलपुर, रूपबास, भरतपुर, डीग, लक्ष्मणगढ़, मालखेड़ा,अलवर, खैरथल, तिजारा, टपुकड़ा, पावटा, होते हुए शाहपुरा पहुंची और कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, श्याम मन्दिर के पुलिस थाना के पीछे समापन हुआ। यह यात्रा लगभग 2 हजार किलोमीटर की रही। 


यात्रा में आगे आने वाले खराब समय से बचने के लिए गावों और जिला स्तर पर नुक्कड़ सभा करके, लिखाई करके,पर्चे बाटकर लाखों लोगों तक शाकाहारी,सदाचारी व नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने शाकाहारी नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।

बाबा जयगुरुदेव संगत,शाहपुरा के ज़िम्मेदार  जगदीश सैनी, बंशीधर जाट ने बताया कि यह यात्रा जयपुर से  9 फरवरी को  रवाना हुई  और आज 10 दिवसीय यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में प्रेमी लोग शाहपुरा पहुंचे। यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। समापन के बाद संगत ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समापन के अवसर जयपुर संभाग के सभी जिलों के जि़म्मेदार सहित, जगदीश कुमावत, राजकिशोर,शीतल सैनी, सूर्यदेव सैनी, बिंदू सूर्य,सत्यनारायण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा