चिरायु हाफ मैराथन-2024

                     चिरायु हाफ मैराथन-2024



सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के लिए 10 मार्च को दौड़ेगा जयपुर



3 किमी, 10 किमी और 21 किमी मैराथन में हिस्सा लेंगे रनर्स



 जयपुर। कहते हैं कि स्वास्थ्य का कोई विकल्प नहीं होता। यह बात सर्वथा उचित भी है क्योंकि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है। वर्तमान में बेतरतीब जीवन शैली की वजह से लोगों को बड़ी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाइकल कैंसर भी इनमें से एक है। जानलेवा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कालवाड़ रोड़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल, जयपुर रनर्स और अलादीन के सहयोग से चिरायु हाफ मैराथन 10 मार्च को चिरायु हाफ मैराथन-2024 का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार शाम प्रेस वार्ता में चिरायु हाफ मैराथन-2024 का पोस्टर विमोचन किया गया। 


पोस्टर लॉन्च पर जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर मुकेश मिश्रा और चिरायु हॉस्पिटल के निदेशक मोहित चौधरी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एवं टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य के लिए चिरायु हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 'रन फॉर हर' के तहत 3 किमी, सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के तहत 10 किमी और चिरायु हाफ मैराथन के तहत 21 किमी दौड़ होगी जिसमें 5 हजार से अधिक रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए # सर्वाइकल कैंसर #itspreventable कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। 'चिरायु हाफ मैराथन-2024' के सोशल मीडिया पेज पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी रनर्स को टी-शर्ट और विजेता को फिनिशर मैडल दिए जाएंगे।

इस मौके पर चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. मंजु चौधरी, चिरायु हॉस्पिटल की मेडिकल ऑन्कोलॉजि यूनिट के हैड डॉ.नीकेश अग्रवाल, जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोएनका, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और इवेंट के डिजिटल पार्टनर द अलादीन डिजिटल सॉल्यूशन के हैड इरफान खान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा