2 मार्च को विशाल नगर दर्शन जीव जागरण धर्म यात्रा

 गुलाबी नगरी में गुलाबी वस्त्र धारी प्रेमियों के साथ बाबा उमाकान्त  महाराज का आगमन



    2 मार्च को विशाल नगर दर्शन जीव जागरण धर्म यात्रा


जयपुर । निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव  के उत्तराधिकारी परम् संत बाबा उमाकान्त जी महाराज सत्संग व नामदान देने के लिए  उज्जैन आश्रम से पधार चुके हैं। अपने भक्तों द्वारा पूरे देश भर में जगह-जगह जीवों के कल्याण हेतु अखिल भारतीय जीव जागरण धर्म यात्रा बाबा उमाकान्त जी महाराज के सानिध्य में निकाली जा रही है।

इसी क्रम में राजस्थान प्रांत के जि़म्मेदार वैध रामकरण शर्मा ने बताया कि सभी जिलों की सम्मिलित शोभा यात्रा का भव्य समापन गुलाबी नगरी जयपुर में बाबा उमाकान्त  महाराज आश्रम के पास, टोल प्लाजा से पहले, ठिकरिया, अजमेर रोड़, जयपुर (राज.) में  2 मार्च को होने जा रहा है।

*सत्संग व नामदान भंडारा सहित  कार्यक्रम पूर्णता नि:शुल्क*

वैद्य रामकरण  ने बताया कि शाकाहार और सदाचार का संदेश देते हुए आ रही राजस्थान के सभी जिलों द्वारा धूम-धड़ाके, गाजे-बाजे से निकाली जा रही शोभायात्राएं 01 मार्च को जयपुर पहुंचने और 02 मार्च  को जयपुर में भ्रमण कर , ठिकरिया टोल टैक्स से पहले, अजमेर रोड़ जयपुर में वापस पहुंचेगी। जहां 2 मार्च को साय 4 बजे से और 3 मार्च प्रात: 9 बजे से सत्संग व नामदान कार्यक्रम होगा। 

यहां पर पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त  महाराज जीवन को नई दिशा देने वाला, विलक्षण अद्भुत ऐसा सतसंग देंगे जो लोगों ने अपने जीवन काल में शायद ही कभी सुना होगा। बाबा जयगुरुदेव संगत (राज.) द्वारा छोटी काशी गुलाबी नगरी जयपुर में देश व प्रदेश की धर्म प्रेमी जनता से करबद्ध प्रार्थना है कि इस नगर दर्शन जीव जागरण धर्म यात्रा का दर्शन कीजिये और  बाबा उमाकान्त जी महाराज से नाम दान लेकर आध्यात्मिक साधना करके अपनी आत्मा का कल्याण करके अपना मनुष्य जीवन सफल बना लीजिए। यह नरकों-चौरासी से छुटकारा पाने का रास्ता तथा शरीर को चलने वाली शक्ति जीवात्मा की मुक्ति मोक्ष का रास्ता नामदान, बाबाजी नि:शुल्क बताएँगे। आप सभी अपने परिवार, रिश्तेदार, साथी, सहयोगी, मित्र, पडोसियों समेत समस्त जानकारों सहित कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा