जर्मनी निवासी ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह
जर्मनी निवासी ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाया विवाह
विद्वान आचार्य सत्यप्रकाश महाराज ने पुष्कर में संपन्न करायी शादी
पुष्कर । जर्मनी निवासी जोड़े ने शुक्रवार को पुष्कर में गुलाब न्यास बाग रिसोर्ट में आकाश एवं केयारा ने महान विद्वान आचार्य सत्यप्रकाश महाराज के सानिध्य में गुरुवार को श्री गणेश पूजन, हल्दी की रस्म नृत्य करते हुए बड़े आनंद से पूर्वक की ।
शुक्रवार को पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया और बड़े प्रसन्न हुए उन्होंने कहा भारत जैसी रीति रिवाज कहीं पर भी नहीं है । उन्होंने कहा कि जैसे यहां के निवासी एक बार शादी करके जीवन भर पति-पत्नी के रूप में रहते हैं तो हम भी ऐसे ही रहना चाहते हैं।
इसीलिए हमने यहां पुष्कर में ब्रह्मा जी महाराज के सानिध्य में शादी रचाई है। हम जर्मनी से लगभग 50 लोग यहां आए हैं और हमने पूर्ण भारतीय वेशभूषा पहनकर यह शादी की है। इसके साथ ही हमको यहाँ आकर के बहुत अच्छा लगा ।
Comments