पेड और परिन्डे लगाकर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

       पेड और परिन्डे लगाकर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस 


जयपुर( जे पी शर्मा  )।  नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस जागृति  प्रांगण ,उघोग नगर निवारू रोड, झोटवाडा में मनाया गया। इस दौरान पेड़-पौधे लगाकर व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। सभी सदस्यो को धरती प्रदूषण मुक्त रखने व पर्यावरण संरक्षण और दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर मंजू शर्मा, नमिता अग्रवाल, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. प्रभा शर्मा, गीत आर्य, गायत्री शर्मा, संजू टेलर उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा