उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की भविष्यवाणी सत्य साबित
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की भविष्यवाणी सत्य साबित
ब्यावर । गत 16 अप्रैल को ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा मोदी के अंतिम कार्यकाल की एवं मोदी सरकार के अगले पाँच साल के कार्यकाल की भविष्यवाणी विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी । इस भविष्यवाणी के अंदर में मोदी सरकार के अगले आने वाले पाँच वर्षों के बारे मे क्या क्या घटित हो सकता है । इस संबंध में भविष्यवाणी करके जानकारी दी गई थी । जिसमें कहा गया था कि भारत में अप्रैल 2024 के महीने में जंगलों में आग लग सकती है एवं काफी तबाही भी हो सकती है एवं इस भविष्यवाणी में उत्तराखंड राज्य के नाम का भी जिक्र किया गया था ।
16 अप्रैल 2024 को प्रकाशित भविष्यवाणीनाहटा का मानना है कि आए दिन भविष्यवाणीयां सही हो जाना शायद इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से हो पा रही है और भविष्य देखने का यह रहस्यमई ज्ञान इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से अप्रत्यक्ष रूप से मिला होंगा । अंत में नाहटा ने ईश्वर से प्रार्थना कि है की उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में एवं उत्तराखंड में अन्य जगहों पर लगी आग को कुदरत जल्द से जल्द बुजाएँ और प्रकृति पर स्थित वन संपदा को कुदरत नष्ट होने से बचाएं , जिससे प्रकृति का पर्यावरण बच पाएगा ।
Comments