टेंट कारोबारी ने नाबालिग से किया रेप
विरोध करने पर डरा-धमकाकर निकाला
एसएचओ (विद्याधर नगर ) राकेश ख्यालिया ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी 14 साल की दोहिती के साथ आरोपी टेंट कारोबारी रवि जिंदल ने रेप किया है। आरोप है कि पिछले करीब डेढ़ साल से नाबालिग रवि जिंदल के घर काम कर रही है। नाबालिग रवि जिंदल के घर में बच्चों की देखरेख करती है। इसके लिए रवि जिंदल नाबालिग को ढाई हजार रुपए पेमेंट करता है।
रिपोर्ट में बताया कि 2 अप्रैल को आरोपी रवि जिंदल ने अकेला पाकर नाबालिग दोहती के साथ रेप किया।
नाबालिग दोहती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। डरा-धमकाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकालने पर दोहती वापस नानी के पास आकर रहने लगी।
आरोपी रवि जिंदल टेंट कारोबारी है। हाल ही में 19 मार्च को आरोपी रवि जिन्दल आल इन्डिया टैन्ट डेकोरेटरर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुना गया तथा सत्तारूढ पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की थी। विभिन्न कार्यक्रमो मे सत्तारूढ पार्टी केे नेताओे के साथ मंच भी साझा किया।
घटना के 26 दिन बाद नानी को आपबीती बताई । 28 अप्रैल को बातचीत करने पर नाबालिग दोहती ने आपबीती सुनाई। आरोपी रवि जिंदल की करतूत का पता चलने पर नाबालिग पीड़िता को लेकर नानी विद्याधर नगर थाने पहुंची। विद्याधर नगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने सोमवार दोपहर नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवाया जांच शुरू कर दी है।
Comments