कराटे चैम्पियनस को विधायक ने किया सम्मानित

       कराटे चैम्पियनस को विधायक ने किया सम्मानित 



जयपुर । 21 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में  पिंक सिटी के  18 स्वर्ण पदक 10 रजत पदक व 8 कांस्य पदक जीत कर विजेता बने बच्चो को आदर्श नगर विधायक ने अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया ।


इस अवसर पर एकेडमी के तकनीकी कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी ने बताया कि 21 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बनीपार्क गुलाब उद्यान कराटे क्लब के खिलाड़ी बच्चों ने पदक जीत कर जयपुर का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  रफिक खान ने अपने हाथों से जीत के प्रमाण पत्र प्रदान कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। 

पदक विजेता सम्मानित खिलाड़ी बच्चों के नाम निम्न हैं।  

कार्यक्रम में उक्त क्षितिज श्रीवास्तव ,जयवर्धन माहेश्वरी ,कुनाल चाहर ,विआन परमार ,शोर्य सिह सतरवाल ,सार्थक सतरवाल ,करूनेश कुमार ,आरव सिंह ,मनोज बर्मन , ग्रेसिका कुमावत ,अदविक मित्तल ,अथर्व डालमिया ,अनिकेत बंसल ,अदवित बंसल ,रिषिक सोमानी ,शिवान सोमानी  और संजय घिआनी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर एकेडमी के तकनीकी कराटे कोच शिहान दिनेश डाबी भी उपस्थित रहे ओर साथ मे समाज सेवी पवन बेनिवाल भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा