गणगौर घूमर महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

           गणगौर घूमर महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन 


जयपुर ( जे पी शर्मा)। अमेजिंग डांस अकादमी के द्वारा झोटवाड़ा में हनुमान वाटिका गार्डन में रविवार को गणगौर घूमर महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में गणगौर माता की भव्य सवारी निकाली गई और 150 महिलाओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य  अतिथि मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड,सीताराम अग्रवाल,पार्षद दुर्गेश नन्दिनी, डॉ. अर्चना पुरोहित, मदन लाल प्रजापति, लालचंद प्रजापति, राजविंदर कौर, सरिता शर्मा, सुनीता सोनी ,डा श्वेता शर्मा रही। संयोजक संजय प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 85 वर्षीय महिला द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य रहा व सभी विजेताओं को बेस्ट गणगौर क्वीन,बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस में पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नमिता अग्रवाल, सुनीता पाटीदार, पायल राजवानी, जुगनू सिंह, निशा गोयल, प्रिया सोनी, विशाल, कटारिया, सोनू मल्होत्रा, अर्जुन मौर्य, विशाल प्रजापत, संतोष कुमारी, विनीता कुमार आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा