वृद्धाश्रम के लोगों ने किए खाटू श्यामजी के दर्शन

      वृद्धाश्रम के लोगों ने किए खाटू श्यामजी के दर्शन


जयपुर । आशीर्वाद वृद्धाश्रम के सभी वृद्धजनों को खाटू श्यामजी के दर्शन  कराये गये।


     आशीर्वाद वृद्धाश्रम  के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया कि डीलक्स बस मे सभी लोग भजन- कीर्तन करते हुए बाबा श्याम के दरबार मे पहुँचे और बड़े प्रेम से  खाटू नरेश के दर्शन किए। शर्मा ने बताया कि इस आश्रम  में बेसहारा  ,बेघर , विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे वृद्धजनों को  नि:शुल्क रहना खाना और मैंडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।  आशीर्वाद आश्रम एवं  होप गिवर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्तमान में नि: शुल्क वृद्धा श्रम  के साथ साथ ,आशीर्वाद मेडिकल बैंक, तथा ग्रामीण इलाकों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा