पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार
पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार
मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, थाने में मामला दर्ज
जयपुर( जे पी शर्मा )। विश्व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी डॉ. अनीता योगेश्वरी एवं ब्राह्मण समाज राजस्थान जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने पदाधिकारीयो के साथ नगर परिषद सभापति के द्वारा पत्रकार दिलीप शर्मा के साथ सफाई कर्मचारियों के रुके हुए वेतन के संदर्भ में जानकारी चाहने पर नगर परिषद सभापति विष्णु सैनी ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम चौमू एसीपी अशोक चौहान को ज्ञापन सौपा। जिला विधि सलाहकार एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि सभापति के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर पत्रकार दिलीप शर्मा ने चौमू थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
आगे चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहाँ सभापति द्वारा पत्रकार से ऐसा दुर्व्यवहार किया जाता हो वहाँ आम जनता से किस तरह का व्यवहार किया जाता होगा। ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारीयो ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। एसीपी अशोक चौहान ने इस घटना पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा, जिला सलाहकार सत्य प्रकाश पारीक, जिला मंत्री ओमप्रकाश रीडर, जिला मंत्री देवानंद शर्मा, महिला प्रकोष्ठ चौमू तहसील अध्यक्ष सुनीता शर्मा, गोविंदगढ़ ब्लॉक प्रभारी कैप्टन श्रीराम शर्मा, चोमू नगर अध्यक्ष मुक्तिलाल बसोतिया, चौमू नगर महामंत्री बनवारी लाल भातरा, आमेर तहसील अध्यक्ष महिपाल शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments