नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आयोजन
नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आयोजन
मानसिक विचारों को शुद्ध रखकर स्वस्थ जीवनचर्या का लाभ उठाया जा सकता है- मीरा अग्रवाल
जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन व परम आलय महाराज की टीम के संयुक्त तत्वावधान में 16 मई को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय संजय नगर, जयपुर में नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की प्रवक्ता रही परम आदिरा तथा उनकी सहयोगी सुनीता और अंकिता। शिविर में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है,इस विद्या पर ध्यान केंद्रित किया गया । फाउंडेशन के अध्यक्षा श्रीमती मीरा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में स्वस्थ जीवनचर्या के रोजमर्रा की क्रियाकलापों के साथ, शरीर को शुद्ध चित्त के खान-पान से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक विचारो को भी शुद्ध रखकर , प्रसन्नचित् व प्रेम भाव रखकर एक स्वस्थ जीवनचर्या का लाभ उठाया जा सकता है , हास्य - परिहास एक स्वस्थ जीवन के लिये बहुत आवश्यक है, इन तथ्यों की जानकारी अभ्यास के साथ दी गई। इस अभ्यास शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता जाट व समस्त विद्यालय स्टाफ, कार्यक्रम के सूत्रधार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,आयोजक धूप-छाँव फाऊंडेशन टीम के सक्रिय सदस्य मीरा अग्रवाल, संजय गर्ग, देव अग्रवाल, विजय गुप्ता व गंगा लहरी गुप्ता उपस्थित रहे ।
Comments