दुनिया के बड़े नेता की अचानक दुर्घटना में मृत्यु होने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

 दुनिया के बड़े नेता की अचानक दुर्घटना में मृत्यु होने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित 


ब्यावर । गत 16 अप्रैल 2024 को ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा मोदी के अंतिम कार्यकाल की एवं मोदी सरकार के अगले पाँच साल के कार्यकाल की भविष्यवाणी प्रकाशित हुई थी । इस भविष्यवाणी के अंदर  मोदी सरकार के अगले आने वाले पाँच वर्षों के कार्यकाल के बारे मे क्या क्या घटित हो सकता है , इस संबंध में भविष्यवाणी करके जानकारी दी गई थी । जिसमें कहा गया था कि 2024 से लेकर 2029 के मध्य तक यूरोप एवं एशिया के दस बहुत बड़े नेताओं की अचानक दुर्घटना होने से आकस्मिक मृत्यु के होने जैसे योग भी बनते देखे जा सकते हैं । 

गौरतलब है कि इस भविष्यवाणी के लिखने के 33 दिनों के भीतर ही 19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु होने की खबर ने दुनियाभर को एक बड़े सदमें में डाल दिया है । अंतिम कड़ी में नाहटा ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान 400 से अधिक सत्य साबित हो चुकी इन सभी भविष्यवाणियों को एवं आज सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित उनके समाधि स्थल पर समर्पित की है ।

                          ज्योतिषी दिलीप नाहटा

 नाहटा का मानना है कि आए दिन भविष्यवाणीयां सही हो जाना शायद इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से संभव हो पा रही है और भविष्य देखने का यह रहस्यमई ज्ञान इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से अप्रत्यक्ष रूप से मिला होंगा । अंत में नाहटा ने ईश्वर से प्रार्थना कि है की ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु होने की खबर ने हम सभी भारतवासीयों को गहरा आघात लगा है , विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक है , इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके लिए संवेदना व्यक्त करते हैं , ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष यानी जन्नत प्रदान करे ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा