कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने के योग !

       कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने के योग !



ब्यावर । राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी के अनुसार 26 मई  रविवार को होने वाले आईपीएल के फाइनल मैच में इस बार कोलकाता नाइट राइडर एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खिताबी भिड़ंत होगी । इस संबंध में नाहटा  द्वारा बनाई गई "गुरु हस्ती मैग्नेटिक भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर -- वन" से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार आईपीएल 2024 का कप कोलकाता नाइट राइडर के हाथों में जाने की पूरी संभावना बन रही है । केवल एस्ट्रोलॉजिकल अनुमान के तौर पर पाठक इसे देखें । कई बार एस्ट्रोलॉजिकल अनुमान गलत भी होते देखे गए हैं! तो कही बार सत्य भी होते देखे गए हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा