ट्रैफिक लाइट पर लगाया टेन्ट, राहगीरों ने की खुशी जाहिर

 ट्रैफिक लाइट पर लगाया टेन्ट, राहगीरों ने की खुशी जाहिर


 जयपुर( जे पी शर्मा )। अभिनन्दन सामुदायिक केन्द्र सुभाष नगर के सौजन्य व मिश्रा टेंट हाउस के सहयोग से दूध मण्डी चौराहे पर राहगीरों के लिए ट्रैफिक लाइट पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई। टेन्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में ट्रैफिक लाइट पर 120 सेकेंड खड़ा होना आग जैसी गर्मी में किसी सजा से कम नहीं है,इसी के मद्देनजर भीषण गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक लाइट पर टेंट की व्यवस्था की गई इससे राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। मिश्रा ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि इस नेक कार्य में सभी समर्थ लोग आगे आये जिससे इस भीषण गर्मी में जनता को राहत मिल सके। आगे कहा कि पारा 48 डिग्री तक पहुचने के कारण गर्मी नहीं मानो जैसे आग बरस रही है।जिससे रेड लाइट पर रुकने पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस अवसर पर राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति प्रदेश अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा , पूर्व अध्यक्ष दिनेश सेठी अध्यक्ष मनोहर खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष अनिल जोशी,राम किशोर दुसाद, राम दास पटवारी व अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा