राजधानी में पानी की बड़ी कालाबाजारी का खुलासा
राजधानी में पानी की बड़ी कालाबाजारी का खुलासा
जयपुर । जलदाय विभाग झोटवाड़ा सब डिविजन पंपहाऊस के सभी टैंकर पानी की चोरी और कालाबाजारी में लिप्त पाए गए।
जलदाय विभाग प्रशासन ने 8 टैंकर चालकों पर मुकदमा दर्ज करवाया ।
अब तक 12 टैंकर चालकों के खिलाफ पानी की कालाबाजारी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।
झोटवाड़ा के सीता विहार पंप हाऊस के सभी टैंकर चालकों पर एफआईआर
बिना ओटीपी और बिना जीपीएस सिस्टम के हाईडैंट से पानी की चोरी की गई।
मुफ्त में वितरित किए जाने वाले पानी के वसूले 1000-1000 रुपए,
500 रुपए में आधा टैंकर पानी बेचते पाए गए जलदाय विभाग टैंकर चालक
चालक दिनेश, ज्ञानसिंह, पवन, कालू, जितेन्द्र, महेश, रतन
और चालक कमल के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज
सरकारी संपत्ति की चोरी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की शिकायत
जलदाय विभाग प्रशासन ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। झोटवाड़ा सहायक अभियन्ता भवनेश कुलदीप ने मुकदमा दर्ज करवाया ।
Comments