पुलिस की तानाशाही के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत

पुलिस की तानाशाही के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत ।



अचरोल के वसुंधरा बीएड एवं डिग्री कॉलेज के निदेशक नेमीचंद यादव का मामला


जयपुर । अचरोल के वसुंधरा बीएड एवं डिग्री कॉलेज के निदेशक नेमीचंद यादव के घर में घुसकर पुलिस की प्रताड़ना, मारपीट एवं धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दोषीयो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


नेमीचंद यादव के अचरोल स्थित घर पर मंगलवार को क़रीब एक दर्जन लोगों ने रात्रि में जाकर उन्हें धमकाया था और उनके पूरे मकान की तलाशी ली थी। शुरुआत में वे समझ नहीं पाए कि ये लोग कौन हैं उन्होंने उनका गेट भी तोड़ दिया । लेकिन बाद में वे पुलिस वाले निकले और उनकी इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ उन्होने आलाधिकारियों को भी शिकायत की है । 

नेमीचंद यादव का कहना है कि अगर वे किसी भी तरह की जानकारी चाहते थे तो वे उन्हें सूचित करते या फ़ोन करते लेकिन उन्होंने न्याय सम्मत कोई कार्रवाई नहीं की और अवैध रूप से घर में घुसे और धमकाया और नाजायज परेशान किया । नेमीचंद ने बताया कि वे दो दशक से बीएड और डिग्री कॉलेज चला रहे हैं उनकी पत्नी वहाँ जिला परिषद की सदस्य हैं। स्थानीय स्तर पर उनका शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी महत्वपूर्ण रोल है। उसके बावजूद भी इस तरह से पुलिस की प्रताड़ना से वे बेहद सदमे में  हैं और इस मामले में उन्होंने गोविन्दगढ़ के डिप्टी एसपी समेत दोषी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जाँच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं । 

यादव  इस मामले में पुलिस महानिदेशक से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे पुलिस की इस तरह की कार्रवाई की  स्थानीय लोगों ने कडी निंदा की है। नेमीचंद यादव यादव ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ जल्द ही अदालत में इस्तगासा भी दायर करेंगे। 

कल नेमिचंद यादव ने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ़ एसपी से भी मुलाक़ात कर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित करने एवं सस्पेंड करने की माँग की थी। इस मामले में राजेन्द्र राठौड़ ने भी दख़ल देकर निष्पक्ष जाँच की माँग की है। गोविन्दगढ़ के डिप्टी एसपी  ने कहा कि इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी और जो भी पुलिसकर्मी हैं अगर उन्होंने कुछ ग़लत किया है तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा