वीजीयू में सजी बॉलीवुड की महफिल
वीजीयू में सजी बॉलीवुड की महफिल
जान्हवी कपूर संग थिरके छात्र
जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को एक विशेष बॉलीवुड महफिल सजी, जहाँ बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'माहि' के प्रमोशन के लिए शिरकत की। यह कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें वीजीयू के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जान्हवी कपूर के शानदार स्वागत से हुई। वीजीयू की स्टूडेंट्स कौंसिल ने गुलदस्ता और शॉल पहनाकर जान्हवी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जान्हवी ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर, आगामी प्रोजेक्ट्स और 'माहि' फिल्म के बारे में दिलचस्प जानकारियाँ साझा कीं।
इस मौके पर जान्हवी कपूर ने वीजीयू के छात्रों के साथ डांस भी किया। छात्रों के साथ जान्हवी ने हिट बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए, जिससे माहौल में और भी रंगत आ गई। जान्हवी और व ने कुछ मज़ेदार गेम्स भी खेले, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने पसंदीदा सितारों के साथ बिताए इन पलों को खास बनाया।
इस मौके पर जान्हवी ने कहा कि वीजीयू जैसी चुनिंदा विश्वविद्यालय ही ऐसी छात्र-केंद्रित गतिविधियों पर ध्यान दे रही हैं, जो नई शिक्षा नीति में एक उदाहरण की तरह साबित हो रही हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।कार्यक्रम के दौरान विवेकानंद सभागार में लगभग 2000 से अधिक छात्र मौजूद रहे, जिन्होंने अपने चहेते सितारों को करीब से देखने और उनसे मिलने का मौका पाया। जान्हवी की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
शाम को वीजीयू के छात्रों को जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'माहि' की विशेष स्क्रीनिंग का भी आनंद लेने का मौका मिला। इस स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों ने फिल्म प्री लांच देखि , जिससे उनकी उत्सुकता और भी बढ़ गई।
इस पूरे आयोजन ने छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल पैदा कर दिया। जान्हवी कपूर के साथ बिताए गए इन पलों को छात्र लंबे समय तक याद रखेंगे।
Comments