कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
ब्यावर । राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई "गुरु हस्ती मैग्नेटिक भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर -- वन" से मिले आंकड़ों के अनुसार इस बार आईपीएल 2024 का कप कोलकाता नाइट राइडर के हाथों में जाने की पूरी संभावना बन रही है । गौरतलब है कि ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा आईपीएल के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने की भविष्यवाणी 26 मई 2024 को पिछले 40 दिनों के भीतर -- भीतर लगातार यह तीसरी बड़ी भविष्यवाणी के रूप में सत्य साबित हुई है । गौरतलब है कि पिछले 40 दिनों के भीतर पहली भविष्यवाणी के रूप में 27 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई थी एवं दूसरी भविष्यवाणी के रूप में 19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु होने की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई थी एवं तीसरी भविष्यवाणी के रूप में 26 मई 2024 को आईपीएल के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने जैसी कुल मिलाकर अभी तक 400 के लगभग बड़ी -- बड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है । अंतिम कड़ी में नाहटा ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान 400 के लगभग राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सत्य साबित हो चुकी इन भविष्यवाणियों को एवं आज सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित उनके समाधि स्थल पर समर्पित की है । नाहटा का मानना है कि आए दिन भविष्यवाणीयां सही हो जाना शायद इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से संभव हो पा रही है और भविष्य देखने का यह रहस्यमई ज्ञान इन्हीं गुरु जी के आशीर्वाद से अप्रत्यक्ष रूप से शायद मुझे मिला होंगा ।
Comments