महिलाओ को सिखाए आत्म रक्षा के गुर
निर्भया स्क्वाड एवं धूप-छाँव फाउंडेशन ने
महिलाओ को सिखाए आत्म रक्षा के गुर
जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बच्चियों के लिए निर्भया स्क्वाड के तत्वाधान में निशुल्क आयोजित पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर 10 जून से 14 जून तक शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर में 9 साल से 60 साल तक बच्चियों और महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में आत्मरक्षा गुरु के साथ-साथ महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबर, गुड टच बैड टच, साइबर फ्रॉड, फर्जी गुमराह कर देने वाले कॉल, एमरजैंसी नंबर्स इत्यादि सभी की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान विभिन्न तकनीक सीखा कर महिलाओं में इतना आत्मविश्वास विकसित किया जाता है कि वह विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा पूरी सचेतता के साथ कर सके तथा घर के बाहर ही नहीं घर में भी किसी अनजान व्यक्ति के आने पर पूरी सचेतता बरते। आज 14 जून को समापन दिवस पर महिलाओं और बच्चियों ने 4 दिन में प्राप्त प्रशिक्षण के सभी गुरों का प्रदर्शन किया। और हमेशा की तरह इस बार भी फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया और ट्रेनिंग दे रहे कमांडो मंजू बेल्ट नंबर 7935 व कमांडो मनोहर बेल्ट नम्बर 10198 को अशोक स्तंभ भेंट कर उनकी बखूबी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया।
धूप-छाँव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि उनके फाउंडेशन द्वारा आत्मरक्षा शिविर जगह-जगह पर निशुल्क आयोजित किए जाते हैं, तथा प्रतिभागी बहुत उत्साह के साथ भाग लेते हैं । अब तक फाउंडेशन द्वारा इन शिविरो के माध्यम से लगभग 5000 बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा चुके हैं और आगे भी धूप-छाँव फाऊंडेशन अपने इन सेवा कार्यों के लिये तत्पर रहेगा । शिविर के सम्पन्न होने में फाउंडेशन टीम सदस्य मीरा अग्रवाल, देवकीनंदन गुप्ता, ईश्वर दास गोयल, विजय गुप्ता, संजय गर्ग, देव अग्रवाल, गंगा लहरी गुप्ता, अनुभव शर्मा, सत्यभामा गुप्ता, रिंकू गुप्ता ,भूमिका अग्रवाल, इशिता अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, रजनी जैन व जिनेश जैन सभी का सहयोग रहा।
Comments