मुस्लिम तेली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

मुस्लिम तेली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


जयपुर ।  ई पॉवर मोटर्स भांकरोटा जयपुर के तत्वाधान में मुस्लिम तेली समाज की प्रतिभाओं का रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। ई - पॉवर मोटर्स के निदेशक  कमरुद्दीन खान डोबवाले  ने बताया कि मुस्लिम तेली समाज के 52 ग्रोत्र के जिन विद्यार्थियों ने 10वी क्लास 60प्रतिशत अंक या इससे  ऊपर अंक प्राप्त किए उन विधाथिॅयों का सम्मान किया गया।     


 कमरुद्दीन खान ने बताया कि समाज में शिक्षा की जागरुकता लाने के लिए विधार्थियों का सम्मान समारोह रखा गया । इससे समाज में नया संदेश पहुंचेगा. जिससे समाज के विधार्थी शिक्षा की ओर प्रेरित होगे।


बालाजी गार्डन भांकरोटा जयपुर में आयोजित इस  प्रतिभा सम्मान समारोह मे  दसवीं कक्षा में 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रथम रैंक अरमान खान 97% द्वितीय रैंक  समीना बानो 96.67% तृतीय रैंक आयशा बानो 96.67% रहा यह प्रतिभा सम्मान समारोह ई - पावर मोटर के डायरेक्टर  कमरुद्दीन  द्वारा किया गया।


जिसमें  विशिष्ट अतिथि हाजी दौलत, बीडीओ हाजी प्यारे मियां, प्रोफेसर हाजी शहाबुद्दीन , शाहरुख  बालाहेडी, साबिर मुबारिक , गफ्फार पटेल सहित अनेक अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा