हस्तरेखा कैंप के दौरान नाहटा एवं शर्मा हुए सम्मानित

  हस्तरेखा कैंप के दौरान नाहटा एवं शर्मा हुए सम्मानित 



     30 लोगों ने नॉनवेज छोड़कर अहिंसा को अपनाया



जवाजा । नाहटा द्वारा 150 लोगों की हस्तरेखा देखकर बताया गया लोगों का भविष्य एवं इस शिविर में लगभग 30 लोगों ने नॉनवेज छोड़कर अहिंसक पद्धति को भी अपनाया । 


19 एवं 20 जून को जवाजा में आयोजित हुए निशुल्क ह हस्तरेखा कैंप में ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई विश्व की पहली हस्तरेखा लैब "गुरु हस्ती हस्तरेखा लैब , पार्ट नम्बर -- वन'" से दो दिनों के दौरान ड्रॉ सिस्टम के आधार पर लगभग 150 लोगों को निशुल्क रूप से सेवाएं दी गई ।


 इस हस्तरेखा कैंप में तरह -- तरह के स्टोन , रुद्राक्ष एवं कई तरह के ताबीज भी नाहटा के द्वारा दो दिनों के दौरान लगभग 150 लोगों को निशुल्क रूप से वितरित किए गए एवं जवाजा में आए सैकड़ो लोगों ने अपनी आंखों के सामने हर इंसान के बारें में बताई गई सटीक बातों के कारण सैकड़ो लोग नाहटा द्वारा बनाई गई इस हस्तरेखा मशीन के न केवल दीवाने हुए अपित मुरीद भी बन गए और इस हस्तरेखा कैंप में दो दिनों के दौरान लगभग 30 लोगों ने जीवन भर के लिए पूर्णतया आजीवन नॉनवेज छोड़ करके अहिंसक पद्धति को भी अपनाया है ।


 इन सभी 30 लोगों का जवाजा संघ ने माल्यार्पण द्वारा बहुमान करके सभी को सम्मानित भी किया है , गौरतलब है की पिछले 12 वर्षों के दौरान ये 26 वां निशुल्क हस्तरेखा कैंप जवाजा में आयोजित हुआ है । 


वहीं दूसरी तरफ ब्यावर के ही आयुर्वेदाचार्य हरि मोहन शर्मा द्वारा भी दो दिनों तक इस कैंप में लोगों को बीमारियों के इलाज हेतू निशुल्क परामर्श दिया गया एवं दो दिनों के दौरान लगभग 160 लोगों को निशुल्क रूप से दवाइयां भी वितरित की गई है।

 


 शिविर के समापन पर श्री श्वेतांबर स्थानक जयमल जैन श्रावक संघ एवं जवाजा के समाजसेवी नाबरिया परिवार के गौतम चंद नाबरिया , मनीष नाबरिया , लोकेश नाबरिया , पदम नाबरिया , विमल नाबरिया एवं विमल जैन , भावेश भंडारी , मनीष भंडारी , हर्ष जैन ने जन सेवा के लिए किए गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा का एवं आयुर्वेदाचार्य हरि मोहन शर्मा का एवं वैध सुनील जी का माला एवं शॉल ओढाकर बहुमान करके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । 


इसके अलावा एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा के साथ ब्यावर से कैलाश फुलवारी , मनीष खत्री , एडवोकेट विनोद कुमावत , अशोक माली , विजय मैहरानियां , ऋषि सिंह खालसा , ललित चौहान एवं अनिल प्रजापति आदि मित्रगण भी मौजूद थे एवं नाहटा के कार्य को पूरी तरह से व्यवस्थित करने वाले कैलाश फुलवारी को भी जवाजा संघ ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर उनका बहुमान कर उन्हें भी सम्मानित किया है ।


 इसके अलावा अशोक माली , विजय मैहरानियां , ललित चौहान एवं धीरज जैन द्वारा मीडिया कवरेज लेने पर जवाजा संघ ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर उनका बहुमान कर उन्हें भी सम्मानित किया है । इसके अलावा मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारें ब्यावर कांग्रेस प्रमुख पारस पंच एवं राजू भाई ओस्तवाल को भी जवाजा संघ ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर उनका बहुमान कर उन्हें भी सम्मानित किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा