नगर निगम ग्रेटर कन्ट्रोल रूम बना बेवकूफ बनाने का अड्डा
नगर निगम ग्रेटर कन्ट्रोल रूम बना बेवकूफ बनाने का अड्डा
उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर
अयोध्याधाम का नाम हो रहा बदनाम
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर इस समय नरक निगम की भूमिका निभा रहा है। बरसात के मौसम में लोग ग्रेटर निगम की वजह सें नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। कच्ची बस्तियों में तो हालात बदतर है ही, साथ ही कालोनियों में सीवरेज ब्लाक होने से साक्षात नरक के दर्शन हो रहे है। इसके अलावा कुछ लोगों ने अयोध्याधाम कालोनी को कचरागाह तक बना दिया है। कुछ खाली प्लाट है जिनके मालिको द्वारा सार सभांल न करने की वजह से ये प्लाट स्थाई कचरा पात्र बन गए है। अतः नगर निगम को इन खाली प्लाट मालिको को नोटिस देकर अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। जिससे स्थानीय वाशिंदों को गन्दगी और सडाधं से मुक्ति मिल सके।
ऐसा ही एक वाकया निवारू रोड़ स्थित अयोध्याधाम कालोनी, लक्ष्मीनगर में देखने को मिला। 23 जुलाई को अयोध्याधाम कालोनी के निवासी डा. सुरेन्द्र शर्मा, सचिव एवं पत्रकार अयोध्याधाम विकास समिति ने सीवरेज चाक होने की शिकायत- 0141 - 2747400 नम्बर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर संख्या-10225551014 दर्ज करवाई। जिस पर कन्ट्रोल रूम से बताया गया कि 24 से 48 घंटे में आपकी शिकायत का निस्तारण हो जायेगा, किन्तु आज दिनांक 28 जुलाई तक 20-25 रिमाइंडर देने के बावजूद भी निगम को कोई वाशिंदा अयोध्याधाम कालोनी में झांका तक नहीं है।
उक्त 0141- 2747400 नबर पर रिमाइंडर कराने पर चीफ सेनेटरी इन्सपेक्टर का नम्बर 8764879804 दिया गया और कहा गया कि आपकी शिकायत इनके (csi) पास है आप चीफ सेनेटरी इन्सपेक्टर से सम्पर्क करें । लेकिन कन्ट्रोल रूम द्वारा दिया गया सीएसआई का मोबाइल नंबर लगातार स्विच आफ आ रहा है।
ऐसे में आम उपभोक्ता नगर निगम की कार्यप्रणाली से अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। जबकि ये इलाका विधाधर नगर विधान सभा क्षेत्र में आता है, जिसकी स्थानीय विधायक दिया कुमारी राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर विराजमान है।
Comments