विद्युत कर्मचारी 21 अगस्त को विद्युत भवन का करेंगें घेराव
विद्युत कर्मचारी 21 अगस्त को विद्युत भवन का करेंगें घेराव
प्रदेश भर से हजारों की तादाद में पहुचेंगे कर्मचारी
जयपुर। विद्युत निगम के कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बंद करने सहित 16 सूत्री मांगपत्र तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलनशील समस्याओं व मांगों का निस्तारण करने के लिए विद्युत भवन का घेराव करेंगे।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव/ प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा, चेयरमैन डिस्कॉम, चेयर मैन उत्पादन, प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कॉम, प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम के नाम विद्युत भवन में ज्ञापन दिया।
इससे पहले एसोशियेसन का प्रतिनिधि मण्डल नव नियुक्त मुख्य कार्मिक अधिकारी हरी भूषण भाटिया को गुलदस्ता और ठाकुर जी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया और उनको अपना मांग पत्र सौंपा ।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ,प्रदेश महामंत्री शंकर लाल सैनी, प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, संयुक्त सचिव करण सिंह गुर्जर, प्रदेश प्रचार मंत्री कैलाश सैनी, देव नागर और गौतम जी उपस्थित रहे।
Comments