धूप- छांव फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

धूप- छांव फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभाओं को  किया सम्मानित



जयपुर  । 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गणेश विहार समिति द्वितीय, सिरसी रोड द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धूप - छांव फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडारोहण के साथ किया गया। 


 उसके पश्चात बच्चों ने विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों जिन्होंने 10वीं 12वीं की परीक्षा में कुछ अंक प्राप्त करें, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों तथा सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को धूप- छांव फाउंडेशन का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया ।


 कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल सहित टीम मेंबर्स उपाध्यक्ष संजय गर्ग, महासचिव देव अग्रवाल, वित्त सचिव विजय गुप्ता, सोनल गुप्ता, ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया ।


 कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष प्रो. दिनेश सैनी,उपाध्यक्ष सुमेर सिंह, सचिव गिरिराज माथुर व कोषाध्यक्ष मुकेश आचार्य द्वारा  किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा