वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा रजत पदक ,तनिष्क शर्मा ने कांस्य पदक जीता

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा रजत पदक ,तनिष्क शर्मा ने कांस्य पदक जीता


जयपुुर, 24 अगस्त। निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ में 21 अगस्त से 5 दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर  एवं सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जयपुर की अनुष्का शर्मा ने  सिल्वर   मेडल एवं तनिष्क शर्मा ने कांस्य मेेडल प्राप्त किया। 


निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ में  आयोजित सब जूनियर जूनियर एम सीनियर वेटलिफ्टिंग  स्पर्धा में तीसरे दिन अनुष्का शर्मा ने 64 किलो भार वर्ग में स्नैच स्पर्धा में 54 किलो ग्राम एवं क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 66 किलोग्राम वजन कुल 120 किलो उठाकर रजत पदक प्राप्त किया।


साथ ही तनिष्क शर्मा ने 81 किलो  भार वर्ग में स्नैच स्पर्धा में 94 किलो एवं क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 105 किलो कूल ₹199 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।


 मीडिया कॉर्डिनेटर नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि दोनों खिलाड़ी आनंद राष्ट्रीय  व्यायाम शाला जयपुर में नियमित अभ्यास ,लगन और उत्साह के साथ साथ कडी मेहनत करते हैं।


अनुुष्का शर्मा और तनिष्क शर्मा दोनों खिलाड़ी जयपुरिया विद्यालय में अध्यनरत है।  विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अनुष्का को रजत पदक, ओर तनिष्क को कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा