स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम

       स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम


राजस्थान पुलिस बैंड की मोहक धुनों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार



        'ये जिंदगी है कौम की तूं कौम पर लुटाए जा...'



जयपुर 14 अगस्त । स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर राजस्थान पुलिस के केन्द्रीय पुलिस बैंड, हाड़ी रानी महिला बटालियन पाइप पुलिस बैंड, तेरहवीं बटालियन बैंड, जयपुर पुलिस आयुक्तालय के बैंड तथा आरएसी की चौथी एवं पांचवी बटालियन के बैंडवादकों ने अपनी सामूहिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति की बयार बहाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। 

बैंड वादकों ने जय हो...', कदम—कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा....' जैसे देश भक्ति के नगमों की धुनों की आकर्षक प्रस्तुतियों से समां बांधते हुए माहौल में देश भक्ति का रस घोल दिया। राजस्थान पुलिस के बैंडवादकों के इस दल ने आकर्षक गणवेश में अनुशासन और लयबद्धता के साथ प्रस्तुतियों की अमिट छाप छोड़ी। राष्ट्रभक्तिमय इस वातावरण में बारिश की मन्द फुहारों ने भी जयपुरवासियों के उत्साह को बढ़ाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिदेशक  उत्कल रंजन साहू सहित पुलिस मुख्यालय से एडीजी और आईजी रैंक के वरिष्ठ  पुलिस अधिकारियों ने बैंडवादक पुलिसकर्मियों की हौसला अफ़ज़ाई की। वहीं बैंडवादकों की प्रस्तुतियों ने आमजन और गणमान्य लोगों से भी खूब तालियां बटोरी। 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा