स्वतंत्रता दिवस पर "कटिंग चाय" का भव्य आयोजन
स्वतंत्रता दिवस पर "कटिंग चाय" का भव्य आयोजन
युवाओं ने सुनाई वीर रस की कविताए, देश भक्ति गीत
जयपुर। रिमझिम बरसती बूंदों के खुशनुमा माहौल के साथ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में वैशाली नगर में कटिंग चाय का आयोजन किया गया जो शहर के नागरिकों के लिए देशभक्ति का जश्न मनाने का एक अनूठा अवसर साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नदीम कुरैशी ने बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल से की।, जहां हर कोने में तिरंगे की शान और देशभक्ति के रंग बिखरे हुए थे। कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से भारत के प्रति अपने सम्मान और गर्व को प्रदर्शित किया। कटिंग चाय में गायन, कविता, शायरी और प्रेरणादायक भाषणों का समावेश था, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को अपने अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य टिक्कू, मेणू स्वामी सोनम रावत, ने सभी कलाकारों को बधाई दी और सभी कलाकारों को सम्मानित किया ।
दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया और कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय दिन बताया।
कार्यक्रम के अंत में, जसप्रीत वालिया, प्रकाश चौधरी, और प्रेम राठौड़ ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी कलाकारों के योगदान की सराहना की।
Comments