युवा स्टार हेमंत झा ने सीरीज 11-11 में मचाया तहलका

युवा स्टार हेमंत झा ने सीरीज 11-11 में मचाया तहलका 


मुंबई। बिहार के युवा स्टार हेमंत झा ने जी 5 पर आयी सीरीज 11-11 में तहलका मचा रखा है। दर्शकों को शूल में फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी की सफल भूमिका की याद को ताजा कर दिया है। यह एक महज़ संयोग कहिये स्टार वाजपेयी एवं झा दोनों ही बिहार की धरती से तालुक रखते हैं और बिहार की जनता को इन दोनों ही कलाकारों पर बेहद गर्व का एहसास है। 


अभिनेता झा इस सीरीज में एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। अपराध की एक घटना में एक सिपाही किसी निर्दोष बालक को पकड़ कर उसे पीट रहा है। वह सिपाही अपने अफसर को भी उस बालक के बारे में गलत जानकारी देता हैं। 


अफसर पहले तो सिपाही की बातों को मान लेता है, लेकिन जब अफसर को उस बालक के निर्दोष होने का आभास होता है तो वह अपने सिपाही को जोरदार थप्पड जड़ देता है। दर्शक इस सीन को बड़े ही रोमांटिक रूप में देखते हैं। 


झा इससे पहले भी कई सीरीज में धमाल कर चुके हैं। मनीलांड्रिंग पर बनी सीरीज धारावी में इनकी भूमिका सराहनीय रही थी। दर्शक इन्हें छोटे बिहारी बाबू के रूप में देखने लगे थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा