चाणक्य आईएएस एकेडमी की 21 सितंबर को विशाल सेमिनार
चाणक्य आईएएस एकेडमी की सेमिनार 21 सितंबर को
जयपुर । गोपालपुरा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से विद्यार्थियों के लिए 21 सितंबर को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
सक्सेस गुरु और एकेडमी के फाउंडर ए के मिश्रा ने बताया कि जयपुर के विद्यार्थियों के लिए सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कैसे करें विषय पर एक दिवसीय निःशुल्क सेमीनार होगी
चाणक्य आईएएस एकेडमी सेमिनार शृंखला के तहत पूरे देश के सेंटर्स पर सेमीनार का आयोजन कर रही है ।
संस्था से जुडे मोटिवेशनल स्पीकर आनंद वर्धन शुक्ला और अन्य फ़ैकल्टी द्वारा प्रेरक भाषण के साथ-साथ परीक्षा रणनीति, तैयारी के लिए विभिन्न तरीके और विभिन्न विषयों से संबंधित भ्रांतियां पर चर्चा होगी । अभ्यर्थियों के लिए फ्री डेमो क्लास व वर्कशॉप सेशन का भी आयोजन 21 सितंबर से होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चाणक्य आईएएस एकेडमी के देश भर में 40 ब्रांच हैं और देश में और शाखाएँ खोली जा रही है ।
ग़ौरतलब है कि चाणक्य आईएएस एकेडमी सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए देश में एक जाना पहचाना नाम है । अब तक इस संस्थान से पांच हजार से ज़्यादा छात्र तैयारी करके सिविल सर्वेंट बन चुके है ।
ग़ौरतलब है कि ए के मिश्रा बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर है और पूरे देश भर में उनके तैयार किए नौकरशाह है। ए के मिश्रा को संगीत और देशाटन का शौक है और उन्होंने एक फ़िल्म भी बनाई है जोकि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं में बेहद लोकप्रिय हुई थी ।
Comments