ग्रीन एनर्जी को बढावा देने के लिए आगे आएं: पीटी उषा
ग्रीन एनर्जी को बढावा देने के लिए आगे आएं: पीटी उषा
मानसरोवर में रयोटो इलेक्ट्रिक्स के शोरूम का भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने किया उद्घाटन।
कंपनी देशभर में जल्द लगाएगी चार्जिंग स्टेशन
1 लाख लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्य रूप से रोजगार के अवसर होंगे सृजित।
जयपुर । भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष, राज्यसभा के सांसद (एमपी) एवं उपाध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने देशवासियों से ग्रीन एनर्जी को बढावा देने की अपील करी। उन्होंने कहा देश को व्हीकल के मामले में जीरो कार्बन के लक्ष्य की ओर आगे बढना जरूरी है।
जयपुर के मानसरोवर में रयोटो इलेक्ट्रिक्स के शोरूम का किया उद्घाटन। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से ग्रीन एनर्जी को बढावा देने की अपील करी। देश में खेल को लेकर भविष्य और ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने मोदी सरकार के विजन की सराहना की।
बता दें कि रयोटो इलेक्ट्रिक्स ने 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लॉन्च किए हैं। जो ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करते हैं और पयार्वरण के अनुकूल हैं। इसके अलावा किफायती कीमत है, जिसकी रेंज 70-125 किमी प्रति घंटे के बीच है। 3 से 4 घंटे में बेटरी पूरी चार्ज हो जाती है।
बैटरी/चाजर्र 3 साल की वारंटी के साथ के साथ आता है। रयोटो इलेक्ट्रिक्स ने चंडीगढ़, अलवर, रायगढ़, थानागाजी, धौलपुर, नागौर, आगरा जिले में अपने वितरक भी नियुक्त कर दिए हैं।
कंपनी कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा ने बताया कि काबर्न फुटिप्रंट को कम करने, पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने शुरूआती दौर में रेयोटो इलेक्ट्रिक्स के 5 स्कूटर लॉन्च किए हैं। हमारी कंपनी का लक्ष्य प्रति माह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने का है और हम 200 भारतीय शहरों में जल्द अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज कराएंगे।
बता दें कि रयोटो इलेक्ट्रिक्स ने 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लॉन्च किए हैं। जो ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करते हैं और पयार्वरण के अनुकूल हैं। इसके अलावा किफायती कीमत है, जिसकी रेंज 70-125 किमी प्रति घंटे के बीच है। 3 से 4 घंटे में बेटरी पूरी चार्ज हो जाती है।
बैटरी/चाजर्र 3 साल की वारंटी के साथ के साथ आता है। रयोटो इलेक्ट्रिक्स ने चंडीगढ़, अलवर, रायगढ़, थानागाजी, धौलपुर, नागौर, आगरा जिले में अपने वितरक भी नियुक्त कर दिए हैं।
कंपनी कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा ने बताया कि काबर्न फुटिप्रंट को कम करने, पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने शुरूआती दौर में रेयोटो इलेक्ट्रिक्स के 5 स्कूटर लॉन्च किए हैं। हमारी कंपनी का लक्ष्य प्रति माह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने का है और हम 200 भारतीय शहरों में जल्द अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज कराएंगे। उन्होने कहा कि एक तरफ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और दूसरी तरफ अनुकूल सरकारी नीतियों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी और तेजी से विकसित हो रहे EV इकोसिस्टम के कारण रेयोटो इलेक्ट्रिक्स सेगमेंट तेजी से विकास के लिए तैयार है।
पूरे भारत में चार्जिंग स्टेशन होंगे लॉन्च, 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे
रयोटो इलेक्ट्रिक भविष्य में जल्द ही पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने जा रही है। जिसका मकसद पूरे देश इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर ग्रीन एनर्जी को बढावा देना है। पेट्रोल और डीजल से देश की निर्भरता को कम करना है। इससे देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
Comments