रोशनी टांक फ़ुटबॉल संघ महिला विंग की नई चेयरपर्सन बनी
रोशनी टांक फ़ुटबॉल संघ महिला विंग की नई चेयरपर्सन बनी
राजस्थान फुटबाल संघ 2024 - 28 के कार्यकाल की प्रथम एग्जीक्यूटिव मीटिंग आयोजित
जयपुर। राजस्थान फुटबाल संघ के 2024 - 28 के कार्यकाल की प्रथम एग्जीक्यूटिव मीटिंग गुरुवार को मिर्जा स्माइल रोड स्थित गोल्डन टयूलिप होटल में आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल ने की। जसोल ने रोशनी टांक को राजस्थान फ़ुटबॉल संघ की महिला विंग की नई चेयरपर्सन बनाए जाने की घोषणा की ।
मीटिंग में राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत और कोषाध्यक्ष कैलाश चंद खटीक, उपाध्यक्ष - महेंद्र सिंह बिजारणिया, मांगीलाल काबरा, शकील अहमद, निर्मल मातोड़िया और अरविंद पाल सिंह के साथ जॉइंट सेक्रेटरी रफीक अहमद सिंधी, कृष्ण अवतार शर्मा, सुनील राव, दिनेश सिंह चौहान और मानवेंद्र सिंह राघव और सदस्य के तौर पर मांगीलाल सोलंकी और गुरमीत मान ने भाग लिया।
मीटिंग में आगामी वर्ष में की जाने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के बारे में राजस्थान फुटबाल संघ के टेक्निकल डायरेक्टर सतीश जांगिड़ ने बताया जिस पर सभी सदस्यों ने विस्तार से विचार विमर्श किया। इस मीटिंग के प्रमुख बिंदु में अगले महीने होने जा रही सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी राजस्थान फुटबाल संघ के द्वारा की जाना है। यह प्रतियोगिता राजस्थान फुटबाल संघ पहली बार आयोजित करने जा रहा है जिसमें पूरे देश से 8 टीमें 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के मध्य जयपुर के नव निर्मित टर्फ फुटबॉल ग्राउंड पर मुकाबला खेलेगी। मीटिंग में इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी। इसी संदर्भ में राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल ने राजस्थान महिला विंग की नई चेयरपर्सन के तौर पर उद्योगपति और समाजसेवी रोशनी टांक और वाइस चेयरपर्सन के पद पर समाजसेवी प्रतिभा मीणा को मनोनीत किया जिसका सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया। इस अवसर पर नए चेयरपर्सन रोशनी टांक और वाइस चेयरपर्सन प्रतिभा मीणा ने सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया और विश्वास दिलाया कि वह राजस्थान महिला फुटबॉल के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करके नई ऊंचाइयों पर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।
Comments