जयश्री ज्वैलर्स द्वारा फैशन शो का आयोजन

           जयश्री ज्वैलर्स द्वारा फैशन शो का आयोजन


जयपुर । जयश्री ज्वैलर्स की ओर से 29 सितम्बर को वैशाली नगर केसरी बाग बैंक्वेट में फैशन शो और आभूषण प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें देश के कई फैशन डिज़ाइनर, मॉडल और ज्वैलरी डिज़ाइनर ने भाग लिया।

जयश्री ज्वैलर्स परिवार ने प्रथम चरण में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जयश्री ज्वैलर्स के एमडी अवन्त कुमार जैन और यश जैन ने बताया कि शुद्ध सोने, चांदी और डायमंड से बने आभूषणों को 3 राउंड में मॉडल्स को पहना कर रैम्प वॉक के माध्यम से कार्यक्रम में पधारे लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। और शुद्ध गुणवत्ता से बनाये गये आभूषणों की सम्पूर्ण जानकारी लोगों के मध्य साझा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज ओझा, उपायुक्त खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सीनियर आर ए एस गोवर्धन लाल शर्मा जी, अर्पित बोहरा डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स जयपुर व फोर्टी वीमेन विंग की प्रेसिडेंट डॉ अल्का गौड़ व आशीष गौड़ और राजपूत जोड़ी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन रमणी इवेंट्स द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा