बीसलपुर बांध ओवरफ्लो की भविष्यवाणी सत्य साबित
बीसलपुर बांध ओवरफ्लो की भविष्यवाणी सत्य साबित
ब्यावर । ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा की बीसलपुर बांध भरने की भविष्यवाणी एक बार फिर से सत्य साबित हुई है । नाहटा की ये भविष्यवाणी कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी जिसमें कहा गया था की इस बार बीसलपुर बांध 08 सितंबर या 15 सितंबर या 22 सितंबर के आसपास जाकर छलक सकता है जो 08 सितंबर 2024 के आसपास जाकर छलक गया है यानी डेट वाइज इतनी सटीक भविष्यवाणी नाहटा ने अपने द्वारा बनाई गई भविष्यवाणी की मशीन गुरु हस्ती मैग्नेटिक साइंटिफिक भविष्यवाणी लैब से मिले आंकड़ों के आधार पर की थी , जो उस दी गई डेट के आसपास जाकर बिल्कुल सटीक साबित हुई है ।
इससे पूर्व नाहटा की 2019 एवं 2022 में भी बीसलपुर बांध भर जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित हो चुकी है । गौरतलब है कि 2024 में नाहटा द्वारा की गई 14 भविष्यवाणीयों में से 12 भविष्यवाणीयां 2024 में बिल्कुल सत्य साबित हुई है जैसे -- बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी के हार जाने एवं वैभव गहलोत के हार जाने एवं दिल्ली में भाजपा की सभी सातों की सातों सीटें आने एवं आम आदमी पार्टी को अधिकतम सात सीटों से अधिक सीटें नहीं मिलने एवं ईरान के राष्ट्रपति की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने एवं आईपीएल क्रिकेट के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर के विजेता बनने एवं पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भयंकर साइक्लोन तूफान आने एवं अफ्रीकन देश मलावी के उपराष्ट्रपति की विमान दुर्घटना में मृत्यु होने एवं 20 - 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने एवं जुलाई महीने में भारत में उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल दुर्घटना होने एवं अगस्त 2024 के महीने में बांग्लादेश में तख्त्तापलट होने एवं बीसलपुर बांध भर जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने के साथ - साथ पिछले 17 वर्षों के दौरान सैकड़ों भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है एवं 2024 में 14 में से 12 भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है।
ज्योतिषी दिलीप नाहटा की बीसलपुर बांध को लेकर की गई
भविष्यवाणी
केवल 02 भविष्यवाणीयां ही गलत हुई है , जिसे नाहटा ने स्वीकार भी किया है जैसे मोदी सरकार की 400 पार जाने की भविष्यवाणी एवं हनुमान बेनीवाल की भविष्यवाणी गलत हुई है यानी 2024 में उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है , जो एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है , नाहटा ने यह भी कहा है कि हर वर्ष यदि 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक भी मेरे द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो जाती है तो भारतीय ऋषि मुनियों के द्वारा दिए गए ज्योतिषीय ज्ञान का सम्मान पूरे देशभर में बढ़ता रहेगा एवं नाहटा ने यह भी कहा है कि सामान्य आदमी होने के नाते हर वर्ष गलतियां होनी भी निश्चित है एवं ज्योतिष पर रिसर्च करना मेरा कर्म है और मैं एक रिसर्चर होने के नाते यह कर्म जीवन के अंतिम समय तक निभाता रहूंगा , अंतिम कड़ी में सत्य साबित हुई। इस भविष्यवाणी को भी नाहटा ने अपने ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित उनके समाधि स्थल पर समर्पित की है ।
Comments