बाबा जयगुरूदेव संगत जयपुर ने प्रचार यात्रा निकाली

    बाबा जयगुरूदेव संगत जयपुर ने प्रचार यात्रा निकाली

  

नशा मुक्ति, शाकाहारी, गौरक्षक सतयुग आगमन प्रमुख उद्देश्य  

 जयपुर। बाबा जयगुरुदेव संगत जयपुर द्वारा उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेश अनुसार आज जयपुर शहर के चांदपोल हनुमान मंदिर के पास से नशा मुक्ति, शाकाहारी, गौ रक्षक, सतयुग आगमन प्रचार यात्रा निकाली गई । जिसमें सैकड़ो की संख्या में गुलाबी वस्त्र पहनकर जयगुरुदेव ध्वजा हाथ में लेकर पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। बाबा जयगुरुदेव संगत वक्ता प्रमोद शर्मा ने बताया कि बाबा उमाकांत जी महाराज ने मौजूदा सरकार से अपील की है हाथ जोड़कर विनय हमारी,

ताजो नशा बानो शाकाहारी।।

 छोड़ो व्यभिचार बानो ब्रह्मचारी,

 सतयुग लाने की करो तैयारी।।

 गौ माता की जान बचाओ, धरती पर सतयुग ले आओ, गाय को राष्ट्र पशु बनाओ। यदि शराब और मांस खाने की दुकान बंद हो जाएगी तो 50% अपराध स्वत: ही कम हो जाएंगे। 


उक्त यात्रा को हवामहल क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस यात्रा को झंडा देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खाने और अवैध शराब की दुकानों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है और यह निरंतर जारी रहेगा। और गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने का भी प्रयास करेंगे ।


 पैदल यात्रा आयोजक विजय शर्मा, गिरीराज जांगिड़, पुरण चन्द अग्रवाल, रविंदर शर्मा, निखिल गुप्ता सहित जयपुर संगत के सभी ज़िम्मेदार सत्संगी भाई-बहन मौजूद रहे। यात्रा चांदपोल हनुमान मंदिर के पास से रवाना होकर, छोटी चौपड़ ,किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार, खजाने वालों के रास्ते होते हुए वापस हनुमान मंदिर सम्पन हुई।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा