सन्तोष कुमार मीरवाल " मदर टेरेसा " समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड- 2024 से सम्मानित
वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया के संयोजक
सन्तोष कुमार मीरवाल " मदर टेरेसा " समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड- 2024 से सम्मानित
जयपुर । वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार मीरवाल को " मदर टेरेसा " समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड- 2024 से सम्मानित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि संतोष कुमार पिछले दस वर्षों से निरंतर, महिला शक्तियों के हितों में शिक्षा, अधिकार, संरक्षण सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार, शशक्तिकरण के साथ ही प्रति वर्ष दस लाख जरूरत मंद, ग़रीब, असहाय लोगों को फ़्री भोजन कैंप द्वारा लाभान्वित कर, कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान योजना से आमजन में जागरुकता लाकर लाभान्वित करना , समाज सेवी नामी हस्तियों को प्रति वर्ष १०१ " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह " में सम्मानित करना भी मुख्य लक्ष्य रहा। इसी के साथ साथ ही रेकी प्राण ऊर्जा द्वारा आमजन में जागरुकता के कैंप लगाने और पीड़ित परिवारों को लाभान्वित करने में मदद/योगदान देते रहने के क्रम में मानव जीवन की उत्कृष्टता का परिचय दिया, मानव सेवा ही परमोधर्म की भावना को ध्यान में रखते हुए " मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड 2024 " द्वारा देश भर से आई 54 विभूतियों में से संतोष कुमार को सम्मानित किया गया ।
समर्पण संस्था का 9 वॉं राष्ट्र स्तरीय ‘‘ समर्पण समाज गौरव 2024 “ अवार्ड समारोह 10 नवम्बर को जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
देशभर से चयनित 54 विभुतियों को 15 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2024 "एवं 20 युवा प्रतिभाओं को समर्पण युवा जाग्रति 2024” अवार्ड दिया
समारोह में देशभर से चयनित 54 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2024 ’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुल 15 श्रेणियों में दिये जाने वाले अवार्डस में समाज सेवा के क्षेत्र में 7 को ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में 7 को ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में 3 को ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ’’, चिकित्सा में 3 को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में 4 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में 4 को “ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम “ खेल में 3 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 1 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 5 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 3 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 3 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 5 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में 2 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में 3 को “महर्षि पतंजलि “ के नाम से व दान में 1 को “ भामाशाह समर्पण समाज गौरव 2024 “ अवार्ड दिया गया।
इसके साथ ही 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
Comments