लोकसभा स्पीकर ने यूनिटी रन को दिखाई हरी झंडी
लोकसभा स्पीकर ने यूनिटी रन को दिखाई हरी झंडी
जयपुर, 22 दिसबर। एन सी सी निदेशालय राजस्थान के अंतर्गत एन सी सी ग्रुप मुख्यालय, कोटा ने विजय दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर को कोटा में यूनिटी रन का आयोजन किया, जिसमे लगभग 900 कैडेटों ने दौड़ में हिस्सा लिया। यह आयोजन आम नागरिकों के लिए भी खुला था, जिसमे 1500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों आदि ने बढ़-चढ़कर जोश ओर उत्साह से भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ,कोटा एन सी सी के ग्रुपकमांडर कर्नल एसजी सुधांशु शेखर, सेना मेडल ने शोभा बढ़ाई। लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपने सम्बोधन मे राष्ट्र की सुरक्षा में सशस्त्र बलों के योगदान और उनके बलिदान को स्वीकार किया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शानदार आयोजन पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कोटा और सभी एनसीसी कैडेट्स ,आयोजन टीम को बधाई दी। एनसीसी कैडेट्स के विकास में योगदान पर जोर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कैडेट राष्ट्र को एकजुट करने और राष्ट्र निर्माण में मदद करने के लिए सभी के लिए प्रेरणा हैं ।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कैडेट्स के साथ आमजन को सशस्त्र बलों का समर्थन करने और देशभक्ति को उनके मूल्यों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत में मिस प्रियाशा शेखर द्वारा 'ऐ मेरे वतन के लोगो' की शानदार प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया, जो महान गायिका लता मंगेशकर की याद दिलाती थी। पद्मपत सिंघानिया स्कूल, कोटा की पूर्व छात्रा कुमारी प्रियाशा 6 साल की उम्र से अपनी गायकी में लगी हुई हैं। उन्हें इससे पहले 2016 में जयपुर में सेना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। एन सी सी द्वारा एकता दौड़ सभी आयु समूहों के लिए थी, जो 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दूरी तय करती थी।
यूनिटी रन को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ग्रुप कमांडर एनसीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक डेकाथलॉन , प्रेम भाटिया, भाटिया एंड कंपनी थे। इस कार्यक्रम का आयोजन शक्ति सिंह हाडा, पूर्व सैनिक द्वारा किया गया था, जो एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम हैं।
Comments