इंडियन फार्मा फेयर का ईपी में 10 जनवरी को शुभारंभ

 इंडियन फार्मा फेयर का ईपी में 10 जनवरी को शुभारंभ 


जयपुर ।  इंडियन फार्मा फेयर का ईपी में आज शुभारंभ होगा।   बलवीर भंडारी  ने इंडियन फार्मा फेयर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि जयपुर में 10 और 11 जनवरी को देश की सबसे बड़ी फार्मा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन  अरविंद गुप्ता  , उपाध्यक्ष, AIOCD (सेंट्रल रीजन) द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में देशभर की 70 से अधिक अग्रणी निर्माण और विपणन कंपनियाँ अपनी नवीनतम औषधीय उत्पादों और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त, एक दक्षिण अफ्रीकी कंपनी भी इस कार्यक्रम में भाग ले रही है, जो दक्षिण अफ्रीका में व्यापार विस्तार से संबंधित सेवाएँ प्रदान कर रही है। यह देश में बारहवीं बार और जयपुर में दूसरी बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।  भंडारी ने बताया कि यह मेला न केवल आगंतुकों को नए उत्पादों और आपूर्तिकर्ताओं से परिचित कराएगा, बल्कि राज्य की आर्थिक प्रगति में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडियन फार्मा फेयर केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि व्यापार विकास और नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

इस कार्यक्रम का समापन  प्रताप सिंह खाचरियावास , पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा