लाखना में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
लाखना में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
जयपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखना में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य देवकरण गुर्जर ने सरपंच श्रीमती मनभर देवी , रामदयाल बैरवा,वार्ड पंच छीतर मल , जगदीश मीना, पंचायत सचिव सुनीता चौधरी, सीमा यादव प्राचार्य के साथ ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की अध्यापिका सुशीला शर्मा द्वारा कक्षा 5 तक के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को विद्यालय की तरफ से ईनामे वितरित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों एवं नागरिकों को ग्राम पंचायत की ओर से लड्डू वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि जैन एवं हनुमान सहाय मीना ने किया।
Comments