आदर्श विद्या मंदिर राजापार्क का वार्षिकोत्सव 8 जनवरी को
आदर्श विद्या मंदिर राजापार्क का वार्षिकोत्सव 8 जनवरी को
बिड़ला आडिटोरियम में होगा आयोजित
पूर्व छात्र सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, राजापार्क का वार्षिकोत्सव बुधवार, 8 जनवरी को स्थानीय बिड़ला ऑडिटोरियम में शाम 5.00 से आयोजित होगा। प्रबंध समिति के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले इस विद्यालय का उद्देश्य है कि बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो ,ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो जो हिंदुत्व निष्ठ एवं राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हों।बालक का शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक , प्राणिक विकास हो तथा बालक जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सके ।विद्यार्थियों को कोर्स के अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा ,योग शिक्षा ,संगीत शिक्षा ,संस्कृत शिक्षा ,नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है ।
वार्षिकोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल जी का उद्बोधन होगा ।मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील बंसल राष्ट्रीय महामंत्री ,भाजपा होंगे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उद्योग मंत्री ,राजस्थान सरकार और महेंद्र बांठिया प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी होंगे।
अध्यक्ष डॉ राजीव सक्सेना ने बताया कि अहिल्या बाई होलकर के जन्म त्रि शताब्दी अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाएं उनकी जीवनी पर लघु नाटक प्रस्तुत करेंगे ।
प्रधानाचार्य राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गत सत्र के मेधावी छात्र छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।राष्ट्रीय स्तर पर मल्लखम्भ और बॉक्सिंग के 4 - 4 छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया जाएगा ।प्रांतीय स्तर पर अटल लैब मॉडल वैज्ञानिक छात्र के अंतर्गत दो पुरस्कृत छात्रों को और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजिका वंदना मेहरोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और मां भारती के आगे दीप प्रज्वलित कर होगा ।उसके बाद सरस्वती वंदना होगी ।नन्हें मुन्ने बालक सामूहिक रूप नृत्य कर गणेश जी को रिझाएंगे ।माखन चोर गीत पर भगवान कृष्ण और अन्य भजन पर हनुमान जी की नृत्य से आराधना होगी।वन्दे मातरम पर भी नृत्य प्रस्तुति होगी ।गरबा नृत्य और रामायण पर सामूहिक नृत्य होंगे।मां जगदंबा की स्तुति भी नृत्य द्वारा होगी ।बालकों द्वारा मलखंभ और पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा।
समन्वयक तुलसी संगतानी ने बताया कि समिति के संरक्षक वैद्य केदार शर्मा अतिथियों का स्वागत करेंगे । विद्यालय के लगभग 250 छात्र छात्राएं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।
Comments