"वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन" की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नजमा खातून ने किया छात्राओं का सम्मान

"वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन" की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नजमा खातून ने किया छात्राओं का सम्मान 

 


 सर्टिफिकेट एवं स्टेशनरी का सामान दिया सम्मान स्वरूप 


हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जण्डावाली हनुमानगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बडे ही उत्साह से मनाया गया।" वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन जयपुर" के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज मुझे संस्था के स्टेट प्रेसिडेंट (ग्रामीण विकास) की हैसियत से कक्षा 9 से 12 तक की विद्यालय की प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट एवं स्टेशनरी सामान के साथ प्रोत्साहन पुरस्कार देने का अवसर मिला।


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जण्डावाली हनुमानगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बडे ही उल्लासपूर्ण मनाया गया।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  डा० नजमा खातून  स्टेट प्रेसीडेंट (ग्रामीण  विकास ) " वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन जयपुर"  की हैसियत से उपस्थित रही और सफलता पूर्वक कार्यक्रम की सारी औपचारिकताओं का निर्वहन किया जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा "संस्था" का हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त किया गया।


  डा. नजमा खातून ने कहा कि इस प्रोग्राम के लिए मैं संस्था और संस्था के सम्माननीय पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं कि संस्था ने  मुझे इस कार्यक्रम को  करने के  दिशा निर्देश एवं अनुमति दी जिसके लिए "वूमेन पॉवर सोसायटी परिवार" की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या, सचिव उमा सोनी,सलाहकार एड. सुदेश शर्मा  एवं समस्त पदाधिकारियों का  हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा