वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ जलदाय विभाग कार्यालय का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ जलदाय विभाग कार्यालय का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की उपशाखा जलदाय विभाग के यूनियन कार्यालय का उद्घाटन एव कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, वाटर वर्क्स कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष  कुलदीप यादव, तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह सहित प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, लीलाधर गुर्जर, संरक्षक ज्ञानचंद जांगिड़, बाबूलाल जी जिला अध्यक्ष विजय सिंह आदि ने संबोधित करते हुए नवनियुक्त उप शाखा अध्यक्ष  पांचूराम जी ,सचिव लाल चंद सैन को बधाई दी एवं कार्यकारिणी  को शपथ दिलाई तथा कार्यालय उद्घाटन  किया। 


गजेंद्र सिंह राठौड़ तथा अजयवीर सिंह ने राज्य सरकार द्वारा वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संवर्ग कि की जा रही उपेक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा की सरकार  ने वाहन चालकों के साथ पदोन्नति के नाम पर छलावा किया है वाहन चालकों को एसीपी 9 18 27 वर्ष पर सिर्फ पदनाम का लाभ देकर गुमराह किया गया है,  सरकार अन्य संवर्ग की भांति इन संवर्ग को भी पदोन्नति के अवसर का लाभ दें, साथ ही हार्ड ड्यूटी एलाउंस, ओवर टाइम्स , नई गाड़ियों की खरीद सहित विभिन्न वाजिब मांगो को जल्द से जल्द पूरा करें।


इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की सामंत कमेटी और खेमराज कमेटी के नाम पर कर्मचारियों के साथ छलावा किया गया है, सैकड़ो कर्मचारी संगठनों ने इस आशा के साथ अपने मांग पत्र प्रस्तुत किए की उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा परन्तु ऐसा नहीं हुआ। अतः सरकार जल्द कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करें।


इस अवसर पर, नरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण मीणा,अमर शर्मा, राजेन्द्र बर्रा,वाटर वर्क्स प्रदेश प्रवक्ता बाबू लाल,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष,प्रभु सिंह,राजू,रामवीर,घनश्याम, नंद किशोर,जयसिंह,बलराम,सुरेंद्र सिंह,श्योदान मीणा,घनश्याम, लक्ष्मण सिंह,शराफत अली,श्रवण लाल,महावीर सिंह, फतह मोहम्मद,श्याम लाल,लक्ष्मीनारायण आदि वाहन चालक सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा