हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष ने किया झंडारोहण

हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय पर अध्यक्ष ने किया झंडारोहण


देशभक्ति के तरानों पर बही राष्ट्रभक्ति की रसधार 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा'


जयपुर, 26 जनवरी। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आवासन मण्डल अध्यक्ष  वैभव गालरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ।  गालरिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। 


 गालरिया ने कहा की देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर गीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमे उन्होंने देशभक्ति की बयार बहाकर  सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, सचिव डॉ अनिल पालीवाल,सहित उच्च अधिकारी ,अभियंता एवं कार्मिक उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा