वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने विमंदित बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने विमंदित बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस  



जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन ने विमंदित बच्चो के साथ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया।


 राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राज कन्या , उपाध्यक्ष राजरानी, सचिव उमा सोनी,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार  प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान) की अनुशंसा और प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा की सहमती एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रातः दस बजे उम्मीद स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जो कि मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों का स्कूल है, जिसमें बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री , बेस्ट टीचर , बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर " वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन जयपुर की ओर से सम्मान किया गया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसमें , कार्यकर्त्ता विजय कुमार वर्मा, साक्षी मीरवाल, रामसिंह गुर्जर,जिला संयोजक जयपुर पूर्व प्रियंका जैन ,स्कूल संस्थापक अध्यक्ष, संचालक राजकुमार भारद्वाज , ममता भारद्वाज (महिला विंग) को गणतंत्र दिवस का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया,और उनके सहयोगी शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने भी  बच्चों का मनोबल बढ़ा कर सामाजिक सेवा में उपस्थिति दर्ज़ कराई । वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन और स्वय को गौरवान्वित किया ।  


कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी, सदस्य, समाज सेवी गण सभी ने बच्चो में उत्साहवर्धन किया।  शिक्षा के हित में उम्मीद स्कूल को सहयोग में एक २०x २० की बड़ी दरी पट्टी सप्रेम भेंट की। समाज सेवी हित में जनजागृति की अलख जगाई और ( डब्लू पी एस एफ) की तरफ से स्कूल प्रबंधन, स्पेशल बच्चों को सहयोग की भी घोषणा की गई । और डब्लू पी एस एफ की विभिन्न योजनाओं में से आने वाला कार्यक्रम " कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान " का भी लाभ बताया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा